नमस्कार, मैं मंगलेश देशमुख दार्जिलिंग कलकता में रहता हूँ|
नमस्कार, मैं मंगलेश देशमुख दार्जिलिंग कलकता में रहता हूँ| मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे CKD यानि क्रोनिक किडनी रोग से जूझना पड़ेगा| मुझे शुरू से ही डायबिटीज़ की शिकायत थी लेकिन इसके लिए मैं हमेशा डायबिटीज़ की दवाइयां भी टाइम पर खाया करता था| वो कहते है न जो होना होता है वो तो होकर ही रहता है| फिर चाहे आप किसी भी तरह के बचने के कोई उपाय या कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें|
दुर्भाग्य की बात तो यह कि मुझे डायबिटीज़ की बीमारी का पता भी बहुत समय के बाद पता चल था| पहले मैं शारीरिक रूप से काफी हष्ठ - पुष्ट था लेकिन फिर पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि मेरा वजन भी तेज़ी से गिरना शुरू हो गया| जिसके कारण तो कभी कभी ब्लड प्रेशर भी बहुत तेज़ी से बढ़ने लगा था| मैं एक सरकारी स्कूल में टीचर हूँ| मेरी गर्मियों की छूटिया पड़ी तो मैंने सोचा चल इस बार कहीं बाहर घूम कर आते है मेरी भईया और भाभी है जो बनारस में रहते है मैं कुछ दिनों के लिए उसके वहाँ चले गया|
अगले ही हफ्ते है मैं बनारस के लिए रवाना हो गया था जब मैं अपनी भाभी के घर पहुंचा तो वो मुझे देखकर चौक गयी पहले तो वो मुझे देखती-की-देखती रह गई और बोलने लगी कि जीजा जी ये क्या हो गया आपको? आप तो बहुत कमजोर हो गए हो| मैंने कहा, नहीं ऐसी कोई बात नहीं है शायद मैं सफर से आ रहा हूँ और थकान भी ज्यादा हो गई इसलिए तुम्हें ऐसा लग रहा होगा| उसने कहा नहीं जीजा जी, आप पहले से बहुत कमजोर हो गए हो| फिर मुझे भी उसकी बात सुनकर थोड़ा-सा अजीब जा लगा| क्योंकि मैं भी पहले कई महीनों में अपने शरीर में काफी बदलाव देख रहा था|
फिर मैंने अपना बॉडी टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट आने पर पता चल कि मुझे तो डायबिटीज़ की शिकायत है मेरा ब्लड शुगर भी 360 तक पहुँच चुका था| डॉक्टर ने मुझे डायबिटीज़ की दवा और खाने पीने में परजेह रखने की सलाह दी| एलोपैथी दवा खाने से शुगर तो कंट्रोल हो गया लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि एलोपैथी की ओवर डोज़ मेरी किडनी को डाइमेज कर देगी क्योंकि डॉ. ने शुगर लेवर ज्यादा होने के कारण मुझे शुरुआत से ही हाई एमजी की दवा लेने की सलाह दी|वापिस दिल्ली आने पर मैंने अपने दोस्त को हाई शुगर के बारे में बताया उसने मुझे समझाया कि एक बार आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करवा नहीं लेता है| मैंने सोचा चलो आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट भी करवा कर देख लेते है|
मेरे दोस्त ने मुझे बताया था कि दिल्ली के पीतम पूरा में किडनी का हॉस्पिटल कर्मा आयुर्वेदा है| वहाँ पर ब्लड शुगर का ट्रीटमेंट आयुर्वेदिक तरीके से किया जाता है| फिर मैंने कर्मा हॉस्पिटल के डॉ. पुनीत से मिलने की एपोइंटमेंट बूक करवा ली| उसके अगले ही दिन मैं डॉ. पुनीत से मिला| सबसे पहले तो उन्होने मेरी सभी समस्या को सुना और फिर मैंने अपनी सारी रिपोर्ट उन्हें दिखाई| डॉ. साहब ने सबसे पहले KFT रिपोर्ट करवाने की सलाह दी| फिर मैंने KFT की जांच करवाई और रिपोर्ट आने पर पता चल कि मेरी किडनी ज्यादा डायबिटीज़ की दवा खाने से खराब हो रही है|
डॉ. पुनीत में मुझे समझाया कि घबराने की कोई बात नहीं अभी ज्यादा समय नहीं हुआ| अब आपको अपनी एलोपैथिक दवा लेना बंद करना पड़ेगा क्योंकि अब आपका आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट चलेगा| डॉ. साहब ने मेरी KFT की रिपोर्ट देखकर मुझे कम-से-कम 1 साल दवा खाने की सलाह दी थी| डॉक्टर साहब ने जैसे बताया था मैंने वैसे ही दवा खाई| मुझे खुद विश्वास नहीं हुआ 1 महीने में ही मेरा ब्लड शुगर बिलकुल नॉर्मल हो गया| और मेरी किडनी की खराबी के कारण पीठ का दर्द भी कम होने लगा| अब मुझे आयुर्वेदिक दवा लेते हुए लगभग 3 महीने हो चुके है और इन दवाओं से मुझे काफी आराम मिला है| अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ इसके लिए मैं डॉ. पुनीत और कर्मा आयुर्वेदा हॉस्पिटल के स्टाफ का धन्यवाद करता हूँ|
Comments
Post a Comment